आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दारू प्रखंड के बीडीओ को सौपा ज्ञापन
भ्रष्टाचार को लेकर हल्ला बोल जारी रहेगा: नमन ठाकुर
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग सदर विधानसभा प्रभारी नमन ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ भ्रष्टाचार बंद करो, भ्रष्टाचार नहीं चलेगा के नारे भी लगाए। मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने बताया कि झारखंड के भिन्न-भिन्न जिलों के प्रत्येक प्रखंडों में आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन जारी है साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में म्यूटेशन, एलपीसी, जमीन के कागजात ऑनलाइन, करने को लेकर भारी लूट मची है।
वही अबुआ आवास का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को नहीं अमीरों को आवास मिल रही है।बिना पैसे का कोई कार्य नहीं हो रहा है अब यह बर्दाश्त नहीं होगा यदि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ तो यह हल्ला बोल कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।