साहिबगंज : ट्रैक्टर के चपेट में आकर 7 साल के बच्चे की मौत, 2 घायल
साहिबगंज : जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मानसिंहा ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार को सीमेंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर 7 साल के बच्चे की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत बच्चे का नाम अकबर शेख है. वहीं, घायलों में अब्दुल रकीब (6 वर्ष) और नूर इस्लाम (15 वर्ष) हैं. दोनों घायलों को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया.
राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन भी अनुमंडीलय अस्पताल पहुंचे. मां शव देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. इधर, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दारू प्रखंड के बीडीओ को सौपा ज्ञापन