झुण्ड से बिछड़े हाँथी ने पेटो गावं में मचाई तबाही ,लाखों का क्या नुकसान
वन विभाग की निष्क्रियता को देखकर गुस्से ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: हाथियों के झुण्ड से बिछड़े एक हाथी पिछले कई सप्ताह से दारू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावँ में भारी तबाही मचा रही है । झूठ से बिछड़े एकलौते हाथी ने शुक्रवार के दोपहर को हरली पंचायत के पेटो बस्ती में घुस गया । करीब दोपहर 3 बजे पेटो बस्ती में हाथी घुस कर सुकर मियां,लखन महतो, बुधन महतो, के बारी में लगे मकई के फसल को पूरे तरीके से बर्बाद कर दिया ।
रोड के किनारे शिव मंदिर के बाउंड्री को भी तोड़ दिया । ग्रामीण हाथी को काफी भगाने का प्रयास कर रहे है लेकिन गजराज को भगाने में असफल रहे । वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी लेकिन वन विभाग के नही पहुँचने से ग्रामीण काफी गुस्से में होकर एन एच 522 पर सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिला पहुँच कर रोड जाम कर दिया ।
इसकी सूचना दारू थाना को दिया गया । दारू थाना प्रभारी सफीक खान और एस आई श्रवण कुमार पासवान दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुँच कर जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन गुस्से ग्रामीण वन विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे । घंटो जाम होने के कारण गाड़ियो की लंबी लाइन लग गयी । इस बीच यात्रियों और ग्रामीणों के बीच बीच मे झड़प होते रही । ग्रामीण प्रशासन के किसी भी शर्त को मानने को तैयार नही है ।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि बस्ती में हाथी होने के कारण हमलोग काफी दहशत में है रात में हाथी अगर बस्ती में रहा तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है । खबर लिखे जाने तक वन विभाग के नही पहुँचने के कारण जाम लगा हुआ है ।