Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत, धनबाद उपायुक्त

महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत, धनबाद उपायुक्त

महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत, धनबाद उपायुक्त
धनबाद मनोज कुमार सिंह

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गय।

जनता दरबार में लोको बाजार, गोमो से आई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पैतृक घर के पास एक व्यक्ति ने जमीन खरीदी है उस जमीन पर जाने के लिए वह महिला की जमीन से जबरन रास्ता मांग रहा है जब 16 अगस्त को महिला ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने महिला के साथ मारपीट की बीच बचाव करने आए महिला के बेटा और बेटी से भी मारपीट की इसकी शिकायत लेकर जब हरिहरपुर थाना पहुंची तो थाना से उसे कोई सहयोग नहीं मिला।

वहीं बरोरा एरिया के रहने वाले व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि जमीन अधिग्रहण के तहत बीसीसीएल ने उनका घर तोड़ दिया है घर तोड़ने के बाद न मुआवजा दिया न ही नियोजन मिला इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि एम.ओ.सी.पी. के लिए बीसीसीएल ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया परंतु जमीन के बदले न मुआवजा मिला और न नियोजन दिया।

इसके अलावा जनता दरबार में आवास दिलाने, पेंशन का भुगतान कराने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सरकारी जमीन पर जबरन दखल करने, इलाज के लिए सहायता प्रदान करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments