Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बंगाल के पुलिस...

झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बंगाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक

*झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बंगाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक*

निरसा मनोज कुमार सिंह

निरसा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखण्ड व बंगाल के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई दोनों राज्यों के पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से लॉयन ऑर्डर व अपराधियों के धर-पकड़ समेत इन मुद्दों पर चर्चा की गई। विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बंगाल के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक रविवार को निरसा विधानसभा क्षेत्र के पंचेत में आयोजित की गई। बैठक में आगामी झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सूचनाओं के अदान-प्रसाद आपसी तालमेल व अपराधियों के धर-पकड़ में दोनों राज्यो के पुलिस द्वारा सहयोग करने पर बल दिया गया। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वारंटियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ बंगाल व झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। अगर बंगाल का कोई अपराधी झारखण्ड में रह रहा है या यहां का अपराधी बंगाल में छुपा बैठा है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यो की पुलिस मिलकर सहयोग के साथ अपराधियो को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी।इस बारे में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखण्ड से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी। सीमा पर कई चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जाएगा। हथियार, शराब व पैसों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की जायेगी ताकी जिस तरह से लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराई गई थी उसी तरह विधानसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण तरिके से सम्पर्ण करने की लक्ष्य हैं जिसे लेकर दोनों राज्यो की पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक आहूत की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments