Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में तिलरा की टीम विजय

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में तिलरा की टीम विजय

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में तिलरा की टीम विजय*

*हनुमान चालीसा पाठ एवं राष्ट्रीय गान के साथ खेल का हुआ शुभारंभ ।

दारू ( हजारीबाग): प्रखंड अंतर्गत रामदेव खरिका खेल मैदान में 18 सितंबर से लगातर खेली जाने वाली नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को इचाक प्रखंड के तिलरा एवम् दारू प्रखंड के गाड़ी साड़म के बीच खेला गया। बता दे कि इस खेल में कुल 76 टीमों ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि श्रद्धानंद सिंह ने खेल का शुभारंभ किक मारकर किया। इसके पूर्व हनुमान चालीसा के पाठ एवम् राष्ट्रीय गान गाया गया। खेल समय अवधि के दौरान पर रहे। प्लेंटी सूट के माध्यम से तिलरा की टीम 5-4 से विजय हुई। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को₹25000 नगद एवं ट्रॉफी वही उपविजेता को ₹15000 नकद एवं ट्रॉफी वितरण कर सम्मानित किया। इस मौक़े पर बटेश्वर मेहता, दारू प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू, महामंत्री संजय कुमार, सोनी कुशवाहा, इंद्र पासवान, संतोष पासवान, संदीप प्रसाद, सुमित कुमार, कृष्ण कुमार, बीरेंद्र यादव, बसंत सिंह, सुरेश प्रसाद, इंद्र कुशवाहा, बंटी कुमार, सुबोध पंडित, केदारनारायण कुशवाहा, प्रभात सिंह, उमेश प्रसाद, छत्रधारी महतो, गिरधारी प्रसाद, प्रकाश महतो, उदय राणा एवम् सैकड़ो दर्शक मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments