जामताड़ा/चंदन सिंह
4लाख 69हजार 500रुपया के साथ 6 साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जामताड़ा एस पी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नारायणपुर और करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के गांव पिण्डारी दास टोला एवं ग्राम पिण्डारी मुस्लिम टोला में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद एस पी एहतेशाम वकारीब ने एक टीम गठित करते हुवे उंक्त स्थानों में साइबर थाना पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज साइबर अपराध थाना में एस पी जामताड़ा एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर और करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के पिण्डारी दास टोला एवं ग्राम पिण्डारी मुस्लिम टोला में छापेमारी की गई। जहां से छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों से 18 फर्जी मोबाईल, 20 सिम,9 ए०टी०एम० कार्ड, एक पासबुक, 3 वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक लैपटॉप और नगद चार लाख 69 हजार पांच सौ रुपय के साथ पकड़ा गया है। सभी के विरुद्ध बी एन एस और आई टी एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।