सीबीआई ने घूस लेते ECL के अधिकारी और कर्मचारी को इस तरह किया अरेस्ट
सीबीआई का एक और धमाकेदार एक्शन. इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा व कलर्क गौर रवानी को रिश्वत लेते शुक्रवार की रात सीबीआई की टीम ने धर दबोचा। प्रबंधक के आवास से बीस हजार रुपए लेते गिरफ्तारी की गई है. सीबीआई की टीम ने दोनों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की।
निरसा( मनोज कुमार सिंह)। सीबीआई का एक और धमाकेदार एक्शन। इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा व कलर्क गौर रवानी को रिश्वत लेते शुक्रवार की रात सीबीआई की टीम ने धर दबोचा। प्रबंधक के आवास से बीस हजार रुपए लेते गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई की टीम ने दोनों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की।
बताया जाता है कि हरिया जाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन क्लर्क के पद पर पदस्थापन का आवेदन दिया था। मो. सलीम से रिश्वत की मांग कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा ने की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की थी। सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व कलर्क को पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया है।