सिंदरी
सीपीआई(एम) सिंदरी की ओर से मनाई गई शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती
इंकलाब जिंदाबाद!शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहें, संप्रदायवाद मुर्दाबाद! समाजवाद जिंदाबाद! नारे के साथ आज अमर क्लब सिंदरी में शहीदे आजम भगत सिंह कि 117 वी जयंती, सीपीआई(एम)सिन्दरी की ओर से मनाई गई।
सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर,एडवा सिंदरी नगर कमेटी के संयुक्त सचिव रंजू देवी जनवादी लेखक संघ के स्वामीनाथ पांडे ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने कहा शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्होने आजादी के बाद एक खुशहाल देश की कल्पना की थी। जिसमें देश के सभी नागरिक को खुशहाल जीवन जिने का समान अवसर मिले देश में भाईचारा रहे। देश का दुर्भाग्य है कि आज शासन में वह विचारधारा है जिसका आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के मुखबीर की भूमिका थी।वर्तमान शासक को लाखों शहीदों के शहादत के रूप में आजादी के लिए चुकाई गई सर्वोच्च कीमत का एहसास नहीं है। देश में कॉरपोरेट और सांप्रदायवाद का गठजोड़ की सरकार चल रही है। देश को गुलामी की दिशा में ढकेला जा रहा है। इस संकट से बचने के लिए शहीद भगत सिंह के बताए हुए समाजवाद की व्यवस्था कायम करना होगा। मजदूर, किसान, छात्र ,नौजवान एवं महिला को एकजुट कर संघर्ष तेज करना होगा।
श्रद्धांजलि सभा में शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्यकुमार सिंह, अमर क्लब के संस्थापक सदस्य राज नारायण तिवारी, सुबल चंद्र दास , नरेंद्र नाथ दास, शिबू राय प्रमोद कुमार सिंहा उपस्थित थे।