निरसा (मनोज कुमार सिंह ) : निरसा, चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबू डंगाल सीएमडब्लूओ कालोनी स्थित बजरंगबली मंदिर में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा फेंकने को लेकर क्षेत्र की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया है ।घटना की खबर पाकर निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला सहित सर्कल के सभी थाना एवम ओपी की पुलिस मौके पर कैंप की हुई है । वही एसडीपीओ निरसा स्थिति को शांत करने में लगे हुए है और दोषियों के विरुद्ध कारवाई का आश्वासन देने का काम किए है ।
कालोनी के लोगो का आरोप है की पास के ही रहने वाले मजीद मिया के यहां कल रात शादी समारोह था उन्हीं के पूरे परिवार द्वारा मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंककर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया जिसे हमलोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे ।स्थानीय लोगो ने ऐसे माहौल बिगाड़ने वालों की अविलंब गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की बात कही
वही मजीद मिया के परिवार का कहना है की उनके द्वारा इस तरह का घृणित कार्य नही किया गया है ,पुलिस से पूरे मामले की जांच करा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा ।
इधर मामले की नजाकत को देखते हुए एसडीपीओ निरसा अपने पूरे अंचल की पुलिस के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए है और दोनो पक्षों से शांति बहाल और सौहार्द बनाने की अपील कर रहे है।
इधर डुमरकुंडा उत्तर के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान ने बताया की सुबह उन्हे जानकारी मिली की मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंक दिया गया है जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया,फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और दोनो पक्षों के लोग मिल बैठकर इसका हल निकालने का काम करेंगे।
इधर जोगरात पंचायत के मुखिया रिंटु पाठक ने कहा की शरारती तत्वों द्वारा हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया जिसको लेकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई हम सबों ने प्रशासन से ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कारवाई का मांग किया।
वही एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया की शरारती तत्वों द्वारा घृणित कार्य कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है और आस्था के साथ खिलवाड़ करने किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा ।पुलिस जांच कर ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने का काम करेगी।