समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस द्वारा लगाया गया शिविर
—–बड़ी संख्या में केंद्र में पहुंचे लोगों ने समस्याओं के समाधान को लें लगाई गुहार
निरसा (मनोज कुमार सिंह): डीजीपी झारखंड की पहल पर झारखंड पुलिस ने एक नई पहल करते हुए राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धनबाद में पांच स्थानों पर जन समाधान केंद्र का आयोजन किया। जिसके तहत निरसा पॉलिटेक्निक में शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला के नेतृत्व में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सीओ ,बीडीओ ,पूरे निरसा चिरकुंडा अंचल के थाना एवम ओपी के प्रभारी एवम डालसा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड पुलिस की ओर से यह बेहद अनूठी पहल की जा रही है. राज्य के 24 जिलों में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत धनबाद जिला में पांच स्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आम जनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हर जिले में एक मोबाइल नंबर, एक व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आईडी जारी किया गया है. जिसमें लोग किसी भी प्रकार की शिकायत जैसे कि ड्रग्स, महिलाओं से संबंधित, अपराध ,साइबर क्राइम,सड़क सुरक्षा और ऐसे मामले जिसमें थाने में कार्रवाई नहीं हो रही है, उसकी शिकायत कर सकते हैं। वे पुलिस से संबंधित किसी भी मामले की शिकायत इन मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं।एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया कि शिकायतकर्ता को जांच पदाधिकारी के नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे अपने मामले की फीडबैक ले सके। मौके पर विभिन्न स्थानों मसलन चिरकुंडा ,निरसा, गलफरबाड़ी ,कुमारधुबी,मैथन,कालूबाथान और एनपीएल ओपी द्वारा कैंप लगाकर आवेदन लिए जा रहे थे वही कार्यक्रम में देर दोपहर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने पहुंचकर लोगो की शिकायतें सुनने का काम किया
वहीं निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा की सभी विभाग के लोगो को एक जगह एकत्रित कर समस्या का समाधान किया जा रहा है।
इधर शिकायतकर्ता संजय कुंभकार ने बताया की वो पुलिस के कारवाई से खुश नहीं है पिछले चार सालों से वो अपनी जमीन के मसले को लेकर थाना का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है ।श्री कुंभकार ने बताया की जमीन संबंधित मामला सीओ का होता है ठीक है लेकिन उनके घर की महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है जिसका वीडियो एविडेंस उनके पास है उसके बाद भी पुलिस की कारवाई सही दिशा में नही हो पा रही है।