प्रेस विज्ञप्ति
द प्रेस क्लब ऑफ देवघर ने दिवंगत पत्रकार रवि प्रकाश को दी श्रद्धांजलि, सूचना भवन सभागार में आयोजित शोक सभा में जुटे जिले के सभी संगठन के प्रतिनिधि.
देवघर संवाददाता संजय यादव
पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित बीबीसी सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में अभूतपूर्व योगदान देनें वाले दिवंगत पत्रकार रवि प्रकाश को श्रद्धासुमन अर्पित करनें के लिए”द प्रेस कल्ब ऑफ देवघर”के बैनर तले स्थानीय सूचना भवन सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोज किया गया। इस दौरान दर्जनों पत्रकार सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और उनकी तस्वीर को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान मौके पर पत्रकार जयदीप तिवारी की माता और वरिष्ठ पत्रकार बरुन राय के दिवंगत पिता को भी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के साथ ही कॉंग्रेस नेता रवि केसरी,भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया,सचिन सुलतानिया,रूपा केसरी, आशीष दुबे, अंग्रेज दास, चंद्र शेखर खवाड़े, जेएमएम नेता सुरेश शाह, सूरज झा, संतोष पासवान , पवन तमकोरिया, के साथ ही द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के उपाध्यक्ष अनल मिश्रा, रंजीत कुमार, सचिव-राजेश किशोर, कोषाध्यक्ष- अरुण केसरी, सह कोषाध्यक्ष-पप्पू कुमार यादव के कार्यकारिणी सदस्य जीतन कुमार, राजा यादव ,संजय प्रसाद यादव, परमजीत कुमार,उपेंद्र कुमार, अनीता चौधरी, इम्तियाज अंसारी अलावा वरिष्ठ पत्रकार संजीत मंडल, विजय राय राकेश रंजन , मनीष दुबे, मनीष पाठक, बबलू शाह, कुलवंत कुमार, बैधनाथ प्रसाद यादव, विकाश कुमार, अजय यादव ,राजकुमार शर्मा, विनय कुमार ,धनंजय राणा, अजय राणा, सुनील कुमार, राकेश वर्मा, प्रेम रंजन झा, के अलावा जिले कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।