दारू से दिनेश कुमार की रिपोट ।
झुमरा मे राम मंदिर के तर्ज पर बन रहा पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
दारू प्रखंड अंतर्गत झुमरा दुर्गा मंडप प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। मंडप का रंग रोगन, प्रतिमा निर्माण एवं पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी गई है, खास बात यह है कि पंडाल का निर्माण श्री राम मंदिर के तर्ज पर बनाई जा रही है इस कार्य में पश्चिम बंगाल के कारीगर काम मे जुटे है। पंडाल निर्माण मे लगभग पांच लाख रुपया की लागत आ सकता है। बता दें कि सन 1952 ई से लगातार यहां दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। दशमी के दिन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक गांवों के लोग मेले में शामिल होते है। समाजसेवी सोनू साव ने बताया कि पूजा के आयोजन के लिए सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झुमरा का गठन किया गया है। पूजा की तैयारी को लेकर पहले कई बार बैठक हो चुकी हैं। पूजा समिति का अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य गीता देवी, सचिव कुमारी श्वेता, सहयोगी कैलाश प्रसाद, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार, महादेव राणा, नंदकिशोर प्रसाद, अरुण सिंह, संदीप प्रसाद, प्रभात सिंह, सुरेश साव, कृष्णा यादव, राजेंद्र राम एवं अन्य श्रद्धालु की देखरेख में सारा कार्य किया जा रहा है। इस बार पूजा की तैयारी कुछ अनोखे तरीके से किया जा रहा है। षष्ठी से नवमी तक प्रत्येक दिन शाम को बंगाल की टीम द्वारा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। छऊ नृत्य, पंडाल की बनावट और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही श्री साव ने बताया कि दशमी के दिन अलग-अलग मुकुट वाले छऊ नृत्य का आयोजन होगा वहीं एकादशी को भंडारा का भी आयोजन होगा।