फोटो -1
इचाक संवाददाता
इचाक : 31 जुलाई को ग्राम काला द्वार निवासी मैक्स कुमार पिता बैजनाथ साब के वज्रपात के द्वारा हुई मौत से शव का आज पोस्टमार्टम हुई पोस्टमार्टम भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता एवं भाजपा जैविक प्रकोष्ठ के नेता अनूप भाई वर्मा एवं मृतक मैक्स कुमार के परिजनों की उपस्थिति में हुई। तत्पश्चात शव कालाद्वार लाया गया गांव पहुंचते ही उनके पिता मां भाई बहन सहित सारे परिजनो के साथ-साथ गांव की सैकड़ो महिलाओं पुरुषों का रो-रो कर बुरा हाल था गांव में पूरे तरह से मातम छाया हुआ था जहां काला द्वार मुक्ति धाम में मृतक मैक्स कुमार का अंतिम संस्कार किया गया मुखाग्नि उनके पिता बैजनाथ साब ने दी अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता भाजपा नेता राजकुमार राम पारसनाथ यादव मतिमहतो रामसेवक गुप्ता वासुदेव प्रजापति शंकर प्रजापति लोचन साब मंटू कुमार अशोक शाव पवन कुमार महेंद्र यादव रामलाल प्रजापति उमेश शाव गौतम कुमार नरेश रवानी कृष्णा यादव बाबूलाल प्रजापति समेत सैकड़ो लोग शामिल थे। मृतक मैक्स कुमार अपने पीछे माता-पिता और एक भाई और एक बहन को छोड़ गए हैं।