गुड लक एक्सरसाइज बुक मैन्युफैक्चरिंग का हुआ उद्घाटन
मैन्युफैक्चरिंग युनिट से युवाओं को मिलेगा रोजगार – गौतम
फोटो -1
इचाक संवाददाता
इचाक प्रखंड के बरकाकला में गुड लक एक्सरसाइज बुक मैन्युफैक्चरिंग युनिट का उद्घाटन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सह जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार व इचाक पुर्वी क्षेत्र के जिला परिषद रेणु देवी ने संयुक्त रूप से फीता व नारियल फोड़कर किया।गौतम कुमार ने कहा की यह मैन्युफैक्चरिंग युनिट से स्थानीय युवाओं में रोजगार की बढ़ोतरी होगी।युवाओं को रोजगार के लिए प्रदेश नही जाना पड़ेगा। 20 से 25 युवा इस कंपनी के माध्यम से रोजगार आसानी से पा सकते है।वही रेणु देवी ने कही की खुशी की बात है हमारे क्षेत्र में छोटे छोटे उद्यमी रोजगार के लिए उत्पादक युनिट लगा रहे।वही मुखिया सिकेंद्र राम ने कहा की इस कंपनी को बढ़ावा देने के लिए हमारे तरफ से भरपुर सहयोग रहेगा।जबकि उप मुखिया सुनील तलवार ने कहा की इस कंपनी के माध्यम से सभी प्रकार का कॉपी ,किताब व लेखा जोखा का नोटबुक सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा।उद्घाटन के दौरान जीप प्रतिनिधि अशोक मेहता,निरंजन कुशवाहा, कामेश्वर प्रसाद मेहता,अनिल कुमार, पप्पु पांडेय,कमल कुमार दास,सुनील वैध,रंजीत कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।