हिन्दू राष्ट्र संघ के द्वारा सावन माह के पहली सोमवारी पर जिला कमिटी का विस्तार हुआ ।
जिला अध्यक्ष बने मिथिलेश कुमार पांडे संगठन महासचिव सुशील कुमार ओझा बने
इचाक संवाददाता इचाक : हिन्दू राष्ट्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केशरी की अध्यक्षता में बड़ा अखाड़ा मंदिर के प्रांगण में भगवान् श्री राम के जयकारे के साथ पुरानी जिला कमिटी को भंग करते हुए नयी जिला कमिटी के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन करते हुए जिला कमिटी का विस्तार किया गया ।मिथलेश कुमार पाण्डेय को जिला अध्यक्ष के पद पर वही सुशील कुमार ओझा को संगठन महासचिव,विक्रांत लाल सचिव ,राजन कुमार सचिव,देवराज प्रजापति सह सचिव,कुंदन कुमार शर्मा उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश पाण्डेय उपाध्यक्ष एवं सूचना प्रभारी अंकित कुमार पाण्डेय ओर प्रकाश यादव बिष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा हिन्दू राष्ट्र संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि हमें गर्व है कि हम सनातनी है और हम अपने सनातन धर्म को मानने वाले है।
अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सब सदैव खड़े है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केशरी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करना हमारा लक्ष्य है। सनातन धर्म हमे हमारे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को प्रेरित करता है । हमें गर्व है अपने हिन्दू होने पर और अपने सनातन धर्म पर। इस मौके पर प्रदेश संगठन महासचिव दीप प्रकाश नारायण ने सभी नये पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम सब अपने राष्ट्र और धर्म के प्रति सदैव एकजुट होकर खड़े रहेंगे ।इस मौके पर प्रदेश एवं नगर कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए ।