इचाक संवाददाता: इचाक प्रखण्ड मख्यालय सभागार में स्कूल रुआर 2024 के तहत एक दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदादिकारी किशोर कुमार और बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को विषय से अवगत कराया। मुख्य अतिथि उप प्रमुख श्री कुमार ने कहा कि जीवन अपने लिए सब जीते हैं पर दुसरो के लिए जीने के लिए शिक्षक ही एक ऐसा प्राणी हैं जो अपनी चिंता किये बगैर देश के भविष्य नौनिहालों को संवारने में लगे रहते हैं।
वहीं बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना समय विद्यालयी बच्चों के प्रति समर्पित करना चाहिए। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम का एक हिस्सा है। राज्य से लेकर जिला तक कार्यक्रम आयोजित की जा चुकी है। उसके बाद यह प्रखण्ड स्तर पर आयोजित की जा रही है। यहां से जाकर सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में करेंगे। उन्होंने अपने पोषक क्षेत्र में बालक एवं बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन, शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव को सुनिश्चित करना है। बीआरपी नरसिंह महतो ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को रुआर से सम्बंधित कार्यो को पढ़ कर सुनाया कि स्कूल रुआर 2024 के तहत विद्यालय स्तर पर किस किस तिथि को कौन कौन सा कार्य करना है। प्राथमिक स्तर के एसएमसी सदस्यों, रसोइयों से लेकर इंटर स्तरीय स्कूलों तक के प्रधानाचार्य की दायित्व को बताया।