एन एच 522 की जर्ज़र सड़के बनी काल, तीन दिनों मे दो की हुई मौत दर्जनों हुए घायल
सडक दुर्घटना मे युवक की गयी जान, गुर्दा निकलकर सडक पर गिरा
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: हजारीबाग से बगोदर जाने वाली एन एच 522 की सड़क की हालत गड्ढों से भरी अत्यंत जर्जर और दयनीय हो गई है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं और मासूम लोगों को अपनी जान सड़क दुर्घटना में गंवानी पड़ रही है। इस सड़क पर लगातार हो रहे हादसे से यहां के रहने वाले ग्रामीणों का गुस्सा सड़क विभाग और प्रशासन के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है शनिवार को सिलवार और मेरु के बीच में एक युवक की सडक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। इससे पहले गुरुवार को भी झुमरा में एक व्यक्ति की मौत ट्रक के नीचे आ जाने से हो गई थी सिलवार और मेरु के बीच हुए हाद्से के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार लोग हजारीबाग से मेरु की तरफ आ रहे थे तभी एक् दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक का टायर. सडक मे बने गड्ढे मे चला गया जिस कारण दोनो बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।
इस दुर्घटना मे कुंडिलबाग खपरियावा हजारीबाग निवासी रौशन प्रताप पासवान पिता हीरा पासवान (उम्र 25 वर्ष) की सड़क घटना में अत्यंत दर्दनाक मौत हो गई ।यह युवक सड़क के दाहिनी और गिरा जिस कारण पीछे से आ रही अज्ञात बस इस् युवक् कि शरीर पर गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गया जिस् कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके शरीर का अंदर का गुर्दा शरीर को फाड़ते हुए सड़क से दूर जा गिरा । बाइक मे सवार तीन अन्य लोग सड़क के बायी तरफ गिरे जिस कारण उनकी जान बच गयी और वे सिर्फ् घायल हुए। मृतक किस बस् की चपेट में आया है यह कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है ।इस दुर्घटना स्थल पर जिसने भी यह दुर्घटना देखा वह इस दर्दनाक मौत को देख कर बर्दास्त नही कर पा रहे थे। इस घटना के बाद सिलवार और मेरु के लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया और पुलिस को शव उठाने से मना करने लगे।
ग्रामीण सडक किं जर्ज़र हालत को लेकर काफी गुस्से मे नज़र आ रहे थे। ग्रामीणों की मांग थी कि जर्ज़र सड़क की जल्द मरम्मती की जाए अन्यथा वह सब बाध्य होकर एन एच 522 की मुख्य सड़क को जाम कर देंगे और इसके लेकर आंदोलन भी किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हजारीबाग से बगोदर के बीच में सड़क जर्जर होने के कारण लगातार घटनाएं हो रही है फिर भी सड़क विभाग और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस् कारण भोले भाले मासूम लोगों की जान चली जा रही हैं ।
इस घटना के बाद मुफ्फासिल थाना पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। हजारीबाग से बगोदर तक सड़कों की जब तक मरम्मत्ती नहीं की जाएगी तब तक आए दिन ऐसे हादसे होते रहेंगे और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती रहेगी। इस सडक की यदि जल्द ही सड़क को यदी जल्द नहीं बनाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशाशन की होगी ।