Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां, प्यार किसी और से कत्ल किसी...

मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां, प्यार किसी और से कत्ल किसी और का?

मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां, प्यार किसी और से कत्ल किसी और का?

धनबाद (मनोज कुमार सिंह)। इश्क में जुनून की इंतहा ऐसी कि अपनी महबूबा को पाने के लिए आशिक ने ऐसा रास्ता चुना जो बेहद खौफनाक था। धनबाद पुलिस ने जब इस एकतरफा मोहब्बत के राज से पर्दा उठाया तो हर कोई हैरान रह गया कि आखिर कोई इतना सनकी और इतना जुनूनी कैसे हो सकता है।
एकतरफा प्रेम में प्रेमी ने उस औरत का कत्ल कर दिया, जिससे उसका न को रिश्ता था और न ही कोई पहचान थी। बस अपनी प्रेमिका को डराने और उसके भाई से बदला लेने के लिए अज्ञात महिला का सिर काटकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिरफिरे आशिक ने सोसल मीडिया पर उसने फोटो के साथ नाम का भी जिक्र किया था। पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में हुए खुलासे के बाद आरोपी सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल किया गया था, पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

विधि व्यवस्था डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 31 अगस्त शनिवार को भूली ओपी क्षेत्र के दास टोला स्थित पम्पु तालाब से एक महिला का कटा सिर पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से वाट्सएप के माध्यम से एक महिला का हल्दी लगा कटा सिर का फोटो वायरल किया जा रहा था। तकनीकी जांच पड़ताल के बाद रविवार को भूली बाईपास रोड स्थित सिटी स्कूल के पास से फोटो वायरल करने व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति के द्वारा अपना नाम इरफान अंसारी उर्फ कालू बताया गया। जिसकी उम्र करीब 41 साल है। वह भूली ओपी क्षेत्र के न्यू इस्मलामपुर पाण्डरपाला का रहने वाला है. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से घटना की अफवाह फैलाने वाला मोबाइल फोन और सिम, 786 सिरियल नंबर का 04 नोट और महिला का आधार कार्ड जब्त किया गया। पूछताछ करने पर इरफान की निशानदेही पर अज्ञात महिला का धड़ पाण्डरपाला दास टोला स्थिति पम्पु तालाब के दूसरे छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति से घटना के संबध में पूछने पर बताया कि भूली ओपी क्षेत्र की एक महिला से एकतरफा प्यार करता था। जिसके भाई से इसका विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिये और उसके भाई को फंसाने के लिये एक अज्ञात महिला को धनबाद स्टेशन के पास बातचीत कर फुसला कर ले गया और उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी प्रेमिका के मामा के आंगन में हैंडपंप के पास इस महिला का कटा सिर लेकर फोटो खींची, जिसे बाद में उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में सिर को दास टोला स्थित पम्पु तालाब के पास फेंक दिया और धड़ को पम्पु तालाब के दुसरे छोर में हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments