भादों अमावस्या पर दादी रानी सती का मंगल पाठ का आयोजन
निरसा (मनोज कुमार सिंह)। मारवाड़ी युवा मंच निरसा शाखा के तत्वाधान में भादों अमावस्या के अवसर पर सोमवार शाम दादी रानी सती का मंगल पाठ श्री अग्रसेन भवन निरसा में संपन्न हुआ। जिसमें धनबाद की सुविख्यात पाठ वाचिक श्रीमती संगीता चिरानिया द्वारा पाठ एवं भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया गया। सदस्यों द्वारा भव्य दरबार ,अखंड ज्योत छप्पन भोग स्वामनी एवं भंडारों की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र गोयल, विक्की गोयल, गोपाल अग्रवाल, सौरभ तायल,, रोहित भालोठिया, अखिल गोयल, संजय खेडिया, बजरंग भालोठिया, दिनेश गोयल, अजय अग्रवाल, श्याम बिहारी खरकिया, मधु गोयल, मिली गोयल, रितु गोयल, किरण गोयल, अनीता अग्रवाल, अंकित भालोठिया, सोनल गोयल, पूनम खेड़िया, आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।