Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़राजकीय श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत उदघाटन माननीय मंत्री मिथलेश ठाकुर व...

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत उदघाटन माननीय मंत्री मिथलेश ठाकुर व कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया

देवघर संवाददाता संजय यादव :देवघर  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, माननीय मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर एवं माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता व आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से श्रावणी मेला, 2024 का शुभ उद्घाटन किया गया। इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा बॉर्डर कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया।

वहीं इसके अलावे कार्यक्र्रम के दौरान माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है। ऐसे में कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।


राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के  लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है।

वहीं सूचना है कि पिछले वर्ष की तुलना में अबकि दोगुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग  मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश मे एक विशिष्ठ पहचान रखती है। हम सबों का उद्देश्य है देवघर आने वाले कांवरियों की सुविधा और सरलता पूर्वक जलार्पण करवाया जाए, ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। आगे उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

साथ ही मेला में तैनात अफसर और जवान इसका विशेष ख्याल रखें कि मेला में आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आगे कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक  नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है।

इसके अलावे कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त सह  विशाल सागर ने स्वागत भाषण के साथ सभी माननीय मंत्री, अतिथियों व देवतुल्य श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने स्वागत भाषण में उपायुक्त ने मेला में कृत प्रशासनिक एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का परिचय दिया।

पर्यटन सचिव  मनोज कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री मुन्नम संजय, पुलिस अधीक्षक  अजीत पीटर डुंगडूग, अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, के अलावे कई जनप्रतिनिधि व कर्मी  उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments