देवघर संवाददाता संजय यादव:देवघर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारि संघ प्रदेश कमिटी प्रतिनिमण्डल ने सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बुलावे पर उनके देवघर जिला स्थित मधुपुर निजी आवास पर मिलकर सर्वप्रथम उन्हें पुष्प गुछ देकर ग्रामीण विकास मंत्री बनने की बधाई दिए और फिर उन्हें अपना मांग पत्र सोपा।
प्रतिनिमण्डल की अगुवाई कर रहे प्रदेश सचिव डॉ राजेश कुमार दास एवं गणेश महरा के नेतृत्व में सभी अन्य मनरेगाकर्मियों के साथ सफल वार्ता हुई।
वार्ता के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी मनरेगा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए अस्वस्थ किया कि आप सभी की मांगे जायज है अन्य राज्यों में जब मनरेगा कर्मी स्थाई हो सकता है तो झारखंड राज्य भी में भी मनरेगा कर्मी स्थाई होंगे वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि यदि आप लोग हड़ताल या रोड पर आंदोलन करेंगे तो हम कतई आपकी मांगों पर विचार नहीं कर सकेगे हम झारखंडी है और आप सभी हमारे झारखंड के बेटे भाई हैं इसलिए आपके मांग पर सहमत है आप सभी की वार्ता विभाग स्तर पर सचिव के साथ 8जुलाई को हो चुकी है आप अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बगैर कोई आंदोलन और हड़ताल किया हमारे कार्यालय प्रकोष्ठ विभाग में आकर वार्ता करें निश्चित तौर पर में आश्वासन आप लोगों को देता हूं कि आपकी वाजिब मांगों को हम जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने का काम करेंगे लेकिन मंत्री ने दो टूक मे कहा कि किसी भी प्रकार का हड़ताल आंदोलन कर रहे हैं और यदि सरकार को आप लोग बदनाम करने की कोशिश करेंगे तो मैं कतई आप लोगों की बातों पर विचार नहीं करूंगा और आप लोग हड़ताल करके ही अपना मांग पूरा कीजिए मैं आप लोगों के हड़ताल से प्रदर्शन से दुखी हो क्योंकि ऐसा कर आप लोगों सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है जिसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जो वादा आप लोगों से संविदा संवाद के माध्यम से किए हैं निश्चित तौर पर यही सरकार आप लोगों की किए गए वादे को पूरा नियत समय के अंदर करने जा रही है।
इस सकारात्मक मंत्री स्तरीय वार्ता में मुख्य रूप से मोहम्मद शाहिद अंसारी, संतोष मिर्धा, पुनीत तिवारी ,संतोष बेसरा, दिलीप दास, सिकंदर सिंह, सूरज दुबे,गिरिडीह से केदार दास सहित अन्य सभी मनरेगाकर्मि उपस्थित थे।
इस आसय की जानकारी श्री गणेश महरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।