Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सिवान: डीआरडीए सभा भवन में शिविर लगाकर लाभार्थियों के बीच बांटे गए...

सिवान: डीआरडीए सभा भवन में शिविर लगाकर लाभार्थियों के बीच बांटे गए लोन

सिवान: डीआरडीए सभा भवन में शिविर लगाकर लाभार्थियों के बीच बांटे गए लोन

सिवान: कलेक्ट्रेट की डीआरडीए सभा भवन में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के ऋण वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें चयनित लाभार्थियों को ऋण मुहैया कराने संबंधित स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी.

डीएम की अध्यक्षता में पीएमईजीपी व पीएमएफएमई के तहत ऋण वितरण कैंप आयोजित हुई. शिविर में पीएमईजीपी योजना में कुल 57 व पीएमएफएमई योजना में 23 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. शिविर को संबोधित करते हुए वरीय उप समहर्ता बैंकिंग रविकान्त सिन्हा ने कहा कि इन योजनाओं में जिस उदारता से बैंक ऋण दे रही है, उसी तत्परता से लाभुकों को अपना परियोजना का संचालन करना चाहिए. यदि कोई लाभुक इस राशि का दुरूपयोग करते हैं तो उन्हें अगली राशि से तो वंचित होना ही पड़ेगा. साथ ही इस राशि को भी ब्याज सहित लौटाना पड़ेगा. मौके पर उद्योग विभाग के साथ बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे.

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का निर्देश: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभाकरी समूहों व कमजोर वर्ग के छात्रों का अधिक से अधिक नामांकन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश डीपीओ प्राथमिक व सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया है. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज के शिक्षकों का भी सहयोग नामांकन कराने के लिए लेने को निर्देशित किया गया है.

डीपीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई थी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों का पंजीयन ज्ञानदीप पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया गया था.मुजफ्फरपुर: डीएम ने बाढ़ के खतरे को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments