Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुजफ्फरपुर: डीएम ने बाढ़ के खतरे को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा...

मुजफ्फरपुर: डीएम ने बाढ़ के खतरे को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की

मुजफ्फरपुर: डीएम ने बाढ़ के खतरे को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की

मुजफ्फरपुर: जिले के चौथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईटी भवन में संभावित बाढ़ को लेकर डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कई निर्देश दिए.

डीएम ने बाढ़ को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. उन्होने सीओ से नाव के बारे में जानकारी ली. डीएम ने सभी सरकारी नाव पर लाल झंडा लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा अंचल क्षेत्र में चलने वाली सभी नाव का पंजीकरण अनिवार्य है. डीएम ने बाढ़ प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता से बांध के बारे में जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी बांध सुरक्षित हैं.

डीएम ने एसडीओ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान्न ससमय उपलब्ध कराने को कहा. पेयजल को लेकर चापाकल की स्थिति के बारे में डीएम ने जानकारी ली. पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता दीपक जैन ने बताया कि प्रखंड में कुल 34 सरकारी चापाकल है. जिसमें नौ खराब है. एक दो दिन में सभी को ठीक कर लिया जाएगा.

डीएम ने चिन्हित किए गए सभी आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद सीएचसी प्रभारी डा.अनिल कुमार से जीवन रक्षक दवाओं व अन्य दवाओं के बारे में जानकारी ली. डीएम ने बताया कि प्रखंड में दो जगहों पर बाढ़ राहत शिविर रोहियार पंचायत के कात्यायनी स्थान व धमारा घाट स्टेशन पर बनाया गया है.

प्रखंड में 18 जगहों को सामुदायिक रसोई के लिए चिन्हित किया गया है. उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्र के गोताखोरों के बारे में जानकारी सूची के साथ उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में मौजूद एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर अरुण कुमार से संसाधन के बारे में जानकारी ली. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम के पास 15 बोट है. जिसमें से छह खराब है. उन्होंने सर्च लाइट के बारे में भी जानकारी दी.

बैठक में रोहियार, शिशवा, बुच्चा,अग्रहण, बौरने स्थान आदि जगहों पर हो रहे कटाव पर भी चर्चा की गई. सीओ को पर्याप्त मात्रा में पालीथीन सीट भंडारण के निर्देश दिए. पशुओं के लिए चिन्हित किए गए उंचे शरण स्थली पर पशुचारा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई.

इस आयोजित बैठक में एसडीओ अमित अनुराग, एडीएम आरती कुमारी, डीडीसी प्रीति कुमारी, बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ रविराज सहित सभी विभागों के अधिकारी समेत चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशिभूषण कुमार, बुच्चा के मु. आजम उद्दीन, मु. मोजाहिद, मुखिया काजल कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, पप्पू सिंह, मंटू सिंह पंसस अनिल कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधिगण सहित आदि मौजूद थे.मुजफ्फरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments