धनबाद (मनोज कुमार सिंह)। बरवाड़ा क्षेत्र के शारदा पुस्तकालय कल्याणपुर की परिसंपत्ति सन्यासी बागान में क्षेत्र के श्रद्धालुओं के विशेष मांग और सहयोग से भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमे इसी वर्ष से दुर्गा पूजा का आयोजन होना है जिसके लिए संन्यासी बागान कल्याणपुर के प्रांगण में बैठकर हुआ । पुजा और मेला का सफल संचालन हेतु श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति 2024 का गठन किया गया एवं गहन विचार विमर्श के साथ ही मेला का आयोजन एवं पूजा पर विचारोंउपरांत संचालन हेतु कमेटी का विस्तार किया गया संरक्षण समिति में मुरलीधर महतो, हजरत अली, नाग ऋषि रमन, वकील महतो, उमाचरण महतो, मदन प्रसाद, अरुण महतो, हराधन महतो, लखीराम महतो, रघुनाथ रवानी, अध्यक्ष बृजनंदन महतो, उपाध्यक्ष प्यारेलाल महतो, सर्वानंद महतो, पोखर महतो, हरिशंकर साव शंकर महतो, राजकुमार साव, सचिव समर महतो, सह सचिव प्रकाश प्रसाद (विरेन्द्र), नंदकिशोर महतो, शत्रुघ्न साव, संजय कुमार, दिलीप महतो, कोषाध्यक्ष बलिराम साव, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र साव, टीकमचंद महतो, गोपाल महतो, कार्य समिति सदस्य कुमार अमित, तेज नारायण साव, अंबिका प्रसाद (मंशु), अरुण रवानी, रंजीत कुमार साव, मोहन साव, भेखलाल महतो, जीवन महतो, दिनेश रवानी, कैलाश रजवार, सुभाष साव, लेखक कुमार, जगन राणा, चैतु महतो, मिथिलेश कुमार, अमल मंडल, विनोद कुमार साव, विकास कुमार, दुबराज साव, दीनदयाल साव, कामदेव महतो, बब्लू साव, जगन साव, बबलू हजरा, दुर्गा प्रसाद, रावण साव, गोपाल महतो, मनोज हजरा, भुवनेश्वर साव, मंटू, पवन, पिंकु, राजेश, नीलकंठ, दिगम्बर, मनोज, पिंकु आदि 101 को बनाया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से शारदा पुस्तकालय के अध्यक्ष दीन अलि अंसारी, सचिव गौरी शंकर साव, कोषाध्यक्ष रंजीत रवानी समेत कल्याणपुर, फुफुवाडीह, बंगलाटांड, उदयपुर, करमागोड़ा, हडियाडीह, कुलबेडा और पलैयडीह के ग्रामीण उपस्थित रहे ।