Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : आम आदमी भी BLS और CPR से बचा सकते हैं...

रांची : आम आदमी भी BLS और CPR से बचा सकते हैं मरीज की जान

रांची : आम आदमी भी BLS और CPR से बचा सकते हैं मरीज की जान

रांची : मेकॉन में बीएलएस और सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम में राज अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार झा ने लोगों को टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में घायल की सहायता करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का ज्ञान होना जरूरी है. ऐसा करने से मरीज की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि वर्त्तमान जीवन शैली में लोगों में हृदय संबंधी रोग एक आम समस्या होती जा रही है. ऐसे में सिर्फ बीएलएस और सीपीआर ट्रेनिंग ही एक मात्रा तरीका है, जिससे एक आम आदमी भी किसी चिकित्सीय आपातस्थिति में मरीज की जान बचाने में मदद कर सकता है .

डॉ. राजेश ने मेकॉन के कर्मियों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी, बल्कि स्टेज पर बुलाकर प्रैक्टिकल भी करवाया. उन्होंने बताया कि हार्टअटैक या अन्य चिकित्सीय आपातस्थिति में जब मरीज का दिल काम करना बंद कर देता है या फिर मरीज ब्रेन डेड य कौमा में जाने की स्थिति में होता है, तब किस तरह सीपीआर देकर कोई भी मरीज की जान बचा सकता है. इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के बहुत सारे गुर भी बताये, ताकि लोग खुद को स्वस्थ रख सकें. प्रशिक्षण में मेकॉन के कई वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए.अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार बार अनावश्यक रूप से रोड जाम कर यातायात को बाधित करने वाले वैक्तियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी एसपी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments