Tuesday, February 11, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : प्रशासन ने हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने...

रांची : प्रशासन ने हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने से रोका

रांची : प्रशासन ने हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने से रोका

रांची : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ जाने से रोका गया है. खबर है कि हिमंता बिस्वा सरमा को प्रशासन ने जाने की अनुमति नहीं दी. वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है की हेमंत सरकार उन्हें रोकना चाहती है. इसलिए उन्हें आगे नहीं जाने नहीं दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत के किसी जगह पर जा सकता हूं.

गोपीनाथपुर को बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूरा कब्ज़ा कर लिया है. प्रदेश की स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है. सरकार नहीं चाहती कि मैं लोगों की पीड़ा समझूं. राज्य सरकार हालात छिपाना चाह रही है. राज्य सरकार जानती है कि मेरे जाने पर भेद खुल जाएगा.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं का लगातार झारखंड दौरा हो रहा है. आज (1 अगस्त) असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है. वे पाकुड़ में आदिवासी छात्रों से मिलने जा रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने से रोक लिया गया है. वे आज सुबह देवघर पहुंचे और वहां के सड़क मार्ग से पाकुड़ के लिए रवाना हुए थे.

हिमंत बिस्वा सरमा को आज पाकुड़ में केकेएम कॉलेज छात्रावास जाकर छात्रों से मुलाक़ात करना था. वहां वे आदिवासी छात्रों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित करने वाले थे. वहीं रात में रांची में भी उनका कार्यक्रम है. जिसके बाद कल जमशेदपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.झारखंड पुलिस के जवान अभिषेक की हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments