जामताड़ा/चंदन सिंह
चार साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर पुलिस ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर सदर थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव और करमाटॉड थाना क्षेत्र के गादीकजरा, बारादहा, सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापामारी की गई। जिसमें पुलिस को चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। साइबर अपराध थाना में एडिशनल एस पी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें विश्वरूप दास, राजेश दास, जितेन सिंह और मेहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों के पास से 18 महंगे फर्जी मोबाईल, 16 सिमकार्ड, 10 ए०टी०एम० कार्ड, 6 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और नगद 34 हजार छह सौ रुपए बरामद हुआ है। सभी के विरुद्ध साइबर अपराध के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।