दारू से दिनेश कुमार की रोपोट ।
बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के खिलाफ भुदाताओ ने किया भूख हड़ताल
बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय हरली मे ब्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर भूख हड़ताल पर कॉलेज गेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गये। इस बारे मे अनसन पर बैठने वाले रामजी कुशवाहा ने बताया की कॉलेज प्रबंधन लगातार मनामानी कर रहा था जिस कारण उन्हे अनशन पर बैठना पड़ा। ग्रामीणों ने इस महाविद्यालय के लिए कई एकड़ जमीन दान किया है और लिखित इकराराणामा के अनुसार महाविद्यालय मे नियुक्ति सहित अन्य निर्णय मे भू दान करने वालों के साथ आपसी सहमति बनाकर कोई भी निर्णय लेना था जिसकी घोर अवहेलना की जा रही थी। अनशन प्रारंभ होने के बाद कॉलेज प्रबंधन और समाज के प्रबुद्ध लोगों कि पहल पर अनसनकारियों के साथ संतोषजनक वार्ता हुई जिसके बाद करीब पांच बजे अनशन ख़त्म कर दिया गया। इस दौरान अनशन करने और वार्ता करने वालो मे दिलीप कुमार, चुरामन महतो,जयनारस्यान प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, विजय प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, भूपेंद्र प्रसाद, मुरारी प्रसाद, प्रेमचंद देव, देवनारायण राणा, रविकान्त मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, बसंत नारायण, भगवत नारायण कुशवाहा,भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, बासुदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।