देवघर संवाददाता संजय यादव
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शतायु 100 प्लस मतदाताओं के लोकतंत्र में उनकी बहुमूल्य सहभागिता के दृष्टिगत उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उदेश्य से अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा घर-घर जाकर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र के देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी शतायु मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए उनके समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावे उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए बुजुर्गों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। साथ ही जानकारी दी कि फॉर्म भरकर घर बैठे मतदान की सुविधा भी दी है। इसलिए एक-एक वोट के महत्व को ध्यान में रखते हुए मतदान जरूर करें। मौके पर
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवघर अनंत झा, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी देवघर श्री अनिल कुमार, सेविका, सहिया व कर्मी आदि उपस्थित थे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शतायु 100 प्लस मतदाताओं के लोकतंत्र में उनकी बहुमूल्य सहभागिता के दृष्टिगत उन्हें सम्मानित
RELATED ARTICLES