देवघर संवाददाता संजय यादव: देवघर बोन एण्ड ज्वांईट वीक 2024 के अवसर पर एम्स देवीपुर में निःशुल्क बोन मिनरल जाँच शिविर का आयोजन किया गया । वहीं बुधवार को हड्डी रोग विभाग के ओ0 पी0 डी0 में एम्स देवघर के निर्देशक प्रोफेसर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के द्वारा निःशुल्क बोन मिनलर डेनसिटी जाँच शिविर का उद्घाटन किया गया ।
इस दौरान डीन आकादमीक प्रोफेसर डॉ. हरमीनदर सिंह, डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉ प्रतिमा गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. सत्यरंजन पात्रा एंव अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे.
इस शिविर में लगभग 300 मरीजों का निःशुल्क जाँच किया गया एंव परामर्श दी गई मरीजों मे इस शिविर को लेकर खास उत्साह देखने को मिला ।इस शिविर में जाँच के बाद मरीजों को हड्डी को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी गई ।
इस दौरान हड्डी रोग विभाग के डॉ मनीष राज, डॉ. विकाश राज , डॉ. सुदर्शन बेहेरा एवं डॉ. पवन कुमार ने मरीजो का इलाज किया एवं जरूरी परामर्श दी । इसा शिविर में मरीजो को खान पान और योग के बारे मे भी बताया गया जिससे की हड्डिया एवं जोड़ मजबूत एवं स्वस्थ रहे.