इचाक संवाददाता इचाक: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय समावेशन साक्षरता के तहत जादू के माध्यम से बैंक के विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई।कलाकारों ने गोबरबंदा शाखा के पोषक क्षेत्र नवाडीह और दरिया पंचायत सचिवालय परिसर में कलाकारों द्वारा जादू का प्रदर्शन किया।जिसका ग्रामीणों ने खूब तारीफ किया।
मौके पर प्रबंधक संजीव कुमार और परहलद कुमार ने लोगों को अनजाने लिंक पर क्लिक न करने,ओटीपी की जानकारी गुप्त रखने,सामाजिक बीमा जीवन ज्योति बीमा,सुरक्षा बीमा,अटल पेंशन के अलावा बचत खाता,फिक्स डिपोजिट,आवर्ती जमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा काम राशि पर बड़े दुर्घटना बीमा का लाभ और बैंक के छोटी बचत योजनाओं की जानकारी दिया।
अधिकारियों ने कहा कि जेआरजी बैंक झारखंड वासियों का अपना घर का बैंक है।जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित अपनी शाखा के माध्यम से वित्तीय सेवा प्रदान करते आ रही है। इस दौरान पूर्व मुखिया नंदकिशोर राम,अनिरुद्ध उपाध्याय,कौलेश्वर यादव,विजय कुमार,बेनी गोप,विनीता कुमारी,विजय कुमार,अनिल कुमार के अलावा ग्राहक और ग्रामीण मौजूद थे।
इचाक पी 1 बैंक द्वारा संचालित बचत योजनाओं की जानकारी जादू के माध्यम से देखकर कलाकार