निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा के देवियाना एन एच टू मोड के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे एक अल्टो कार पीछे से विकलांग के साइकिल एवं मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारा। जिससे बाईक पर सवार गुरुपद महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं विकलांग भी घायल हो गया। घायलों को एबुलेंस से ईलाज के धनबाद भेजा। कार गोबिंदपुर से निरसा की ओर आ रही थी।चालक कार लेकर भाग निकला।
निरसा के देवियाना एन एच टू मोड के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे एक अल्टो कार पीछे से विकलांग के साइकिल एवं मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारा
RELATED ARTICLES