Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सरकार की नाकामी को गाॅव के लोगों को बताएगी आजसू पार्टी: तरुण...

सरकार की नाकामी को गाॅव के लोगों को बताएगी आजसू पार्टी: तरुण गुप्ता

जामताड़ा/चंदन सिंह

सरकार की नाकामी को गाॅव के लोगों को बताएगी आजसू पार्टी: तरुण गुप्ता

आजसू पार्टी प्रदेश की और से प्रस्तावित जन जागरण पद यात्रा कल नारायणपुर प्रखंड के दीवाना मोड़ से शुरू होगी, चम्पापुर और बुटबेरिया पंचायत के हर गांव और टोले मैं जायेगी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड मैं चलने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार मैं आने से पहले हर सभा मैं हेमंत बाबू ने पांच लाख लोगो को नौकरी देने का वादा किया था। अगर नौकरी नहीं दे पाए तो हर बेराजगारों को सात हजार भत्ता देगे। आज तक ना नौकरी मिली और ना ही भत्ता मिला।इस सरकार ने जनता से दो सौ एकतालिश वादे किया। लेकिन आज तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। झारखंड में बेरोजगार नौजवानों के द्वारा जब नौकरी मांगी जाती है तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। आज अनुबंध में काम करने वाले सभी सरकारी कर्मी परेशान है। वही आबुवा आवास जो योजनाएं चल रही है वह बाबुवा आवास योजना बनकर रह गया है। जो संपन्न लोग हैं वह व्यक्ति गरीबों के हक और अधिकार को छीन रहा है। मईया योजना के नाम पर महिलाओं को छलने का कार्य किया जा रहा है। माईया योजना चुनाव खर्च योजना ना बन जाए। यह सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। पदयात्रा के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की समस्या और उनके समाधान का प्रयास करेगी। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, केंद्रीय कमेटी के सदस्य रमेश पंडित, पिंटू यादव ,आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष माने बेसरा, साजिद अंसारी राकेश रवानी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments