निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज थाना के समीप मुख्य मार्ग पर अवैध बालू लदा एक हाईवा को बीती देर रात निरसा पुलिस ने पकड़ कर निरसा थाना ले गई। गाड़ी की नंबर JH 10 AC 7747 है, पूरे क्षेत्र में बालू के संचालन को लेकर एनजीटी लगी हुई है जिसके अंतर्गत बालू संचालन पर पूरी तरह से सरकार ने रोक लगा कर रखा है बावजूद इसके अवैध तरीके से कुछ हाईवा बालू का संचालन एक संगठित गिरोह के माध्यम से कर रहे हैं जिसको पकड़ने के लिए निरसा पुलिस लगातार छापेमारी तथा गस्ती कर रही है। इसी क्रम में बीती देर रात निरसा पुलिस के गस्ती के दौरान बेजरा नदी बालू घाट से अवैध बालू लाद कर हाईवा निरसा मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो वहां निरसा पुलिस की गस्ती दल ने गाड़ी को पकड़ा और थाने में खड़ा कर दिया। हालांकि इस अवैध बालू लदे हाईवा को छुड़ाने का प्रयास सिंडिकेट के माध्यम से किया गया पर पुलिस मामले की जांच कर इस पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया कर रही है।