युवा नेता गौतम कुमार के पहल से कोनहारा में लगा 63 kv का ट्रांसफार्मर
10 वर्षो से बरकट्ठा विधानसभा में जनता के बीच निःस्वार्थ सेवा दे रहा हुं- गौतम
इचाक संवाददाता
बरकट्ठा विधानसभा के अंर्तगत बरकट्ठा प्रखंड के कोनहारा में 63 kv का ट्रांसफार्मर बीते दिन वज्रपात के वजह से जल गया था।ग्रामीणों के सुचना पर जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी नेता सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार के पहल से ग्रामीणों के बीच उपलब्ध करवाया गया।जिसका उद्घाटन विधिवत पुजा अर्चना कर ग्रामीणों के बीच युवा नेता गौतम कुमार ने किया।गौतम कुमार ने कहा की हम जनता के बीच हजारीबाग जिला ही नहीं बल्कि पुरा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्षो से लगातार सेवा देते रहे है।मैने हर वक्त जनता के बीच निःस्वार्थ सुख दुःख में खड़ा रहा हुं।जनता मुझे इस बार मौका दे तो पुरे विधानसभा क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेंगे ।उद्घाटन के दौरान पुर्व मुखिया मुंशी पासवान, पुर्व पसस प्रतिनिधि छोटी रविदास,जेबीकेएसएस के नेता सह समाजसेवी विजय प्रसाद मेहता,रंजीत कुमार,चंदन मेहता,नरेश रविदास, जादव प्रजापति,सहिया क्रांति देवी,इत्यादि दर्जनों महिला पुरुष मौजुद थे।