Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़NIA firing आगजनी व रंगदारी केस में अपराधी अमन साहू के भाई...

NIA firing आगजनी व रंगदारी केस में अपराधी अमन साहू के भाई को किया अरेस्ट

NIA firing आगजनी व रंगदारी केस में अपराधी अमन साहू के भाई को किया अरेस्ट

रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोयला खदान में गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली मामले में जेल में अपराधी अमन साहू के भाई आकाश साहू को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने अमन साहू गिरोह के शंकर यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए जाने के एक दिन बाद आकाश कुमार साहू गिरफ्तार किया. आकाश इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 26वां आरोपी है.

वसूली के पैसों को ठिकाने लगाने में शामिल था
एनआईए ने जांच में पाया कि आकाश, शंकर यादव और अन्य के साथ अमन साहू के लिए जबरन वसूली के पैसे को ठिकाने लगाने में सक्रिय रूप से शामिल था. आकाश ने जबरन वसूली से एकत्र किए गए धन को रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए शंकर के साथ शामिल हो गया था. एनआईए की जांच के अनुसार, आकाश अमन साहू गिरोह के कई महत्वपूर्ण सदस्यों को रसद और अन्य सहायता प्रदान कर रहा था

यह मामला मूल रूप से लातेहार जिला स्थित तेतरियाखाड़ कोयला खदान पर हमले के बाद 19 दिसंबर 2020 को बालूमाथ थाना में मामला में दर्ज किया गया था. अमन साहू ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अन्य के साथ मिलकर लेवी वसूली और कोलियरी में परिचालन को बाधित करने की साजिश रची थी और उसी को लेकर हमले की योजना बनाई थी.

अमन साहू गिरोह झारखंड में पुलिस अधिकारियों और जेल कर्मचारियों पर गोलीबारी सहित कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहा है. अमन साहू के मुख्य निशाने पर कारोबारी और ठेकेदार रहे हैं. गिरोह ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर अलग-अलग नक्सली संगठनों और अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ भी संबंध विकसित किए हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.झारखंड के पांच जिले में सबसे अधिक हुईं हत्याएं, रांची टॉप पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments