लोहरदगा: धनरोपनी कर घर लौट रही महिला की करंट लगने से मौत
लोहरदगा : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्हो पंचायत के सियां टोली गांव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी है. धान रोपनी कर घर लौटने के दौरान तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. महिला की पहचान सियां टोली गांव निवासी अजय तिग्गा की पत्नी रीता कुमारी (30 वर्षीय) के रूप में हुई है. रीता कुमारी की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औप मामले की जांच में जुट गयी है.
तार के संपर्क में आने से लगा करंट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रीता कुमारी धान रोपने के लिए अपने खेत में गयी थी. धनरोपनी करके घर लौट रही थी. इसी दौरान वह तार के संपर्क में आ गयी और करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन आनन-फानन में रीता को सदर अस्पताल लोहरदगा ले गये, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद रीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया. इधर रीता कुमारी की मौत से मन्हो सियां टोली और आस-पास के गांवों में मातम छा गया है. क्षेत्र के लोगों उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है. NIA firing आगजनी व रंगदारी केस में अपराधी अमन साहू के भाई को किया अरेस्ट