Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Motihari: संयुक्त कार्रवाई में 131 किलो गांजा के साथ बखरी का मुखिया...

Motihari: संयुक्त कार्रवाई में 131 किलो गांजा के साथ बखरी का मुखिया गिरफ्तार हुआ

Motihari: संयुक्त कार्रवाई में 131 किलो गांजा के साथ बखरी का मुखिया गिरफ्तार हुआ

Motihari: इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बखरी पंचायत के मुखिया अख्तर साह को अतिप्रशोधित गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. बेलदरवा कैम्प एसएसबी 71 बटालियन के जवानों व आदापुर पुलिस ने की मध्य रात्रि के बाद करीब पौने दो बजे मुखिया के झिटकहिया गांव स्थित घर से छापेमारी की. उसके घर से 11 किलो ग्राम व घर के पिछवाड़े खड़े उसकी स्कॉर्पियो से 120 किलो सहित कुल 131 किलो तस्करी का गांजा बरामद किया है.

मुखिया अख्तर साह वर्षो से गांजा के साथ ही सीमाई क्षेत्र में विभिन्न प्रतिबंधित वस्तुओं के कारोबार में शरीक था. लंबे अरसे से मिले इनपुट के आधार पर एसएसबी मुखिया की रेकी कर रही थी लेकिन मजबूत नेक्सस के सहारे मुखिया पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि एसएसबी ने स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा के साथ संयुक्त छापेमारी कर उसके घर व घर पर खड़े स्कार्पियो गाड़ी से कुल दस बंडलों में 131 किलो गांजा बरामद करते हुए मौके से मुखिया अख्तर साह को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही गांजा सहित स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त कर लिया गया है. बरामद गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.31 करोड़ आंकी गई है.पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. वही,गिरफ्तार मुखिया के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी पुलिस को कई चौंकानेवाले तथ्य मिले हैं,जिसके आधार पर इससे जुड़े तस्करों के खिलाफ पुलिस आवश्यक तफ्तीश कर रही है.

बता दें कि बखरी पंचायत के मुखिया अख्तर साह के झिटकहियां स्थित घर से नेपाल सीमा मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. खुली सीमा का लाभ उठा कर मुखिया पद पर निर्वाचित होने के बाद से लगातार गांजा तस्करी की खेप देश के अन्य राज्यों में भेजा करता था. अख्तर शाह प्रखंड मुखिया संघ, आदापुर का अध्यक्ष भी रह चुका है.

इससे पहले वह बखरी पैक्स का अध्यक्ष भी था,जिसके बाद मुखिया निर्वाचित हुआ और विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा. वह तस्करों के एक बड़े सिंडिकेट कारोबार को अंजाम देता रहा,लेकिन उसे पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हुई. गिरफ्तारी के बाद उसके अपराधिक इतिहास का खुलासा पुलिस करने में जुटी है. मुखिया अख्तर साह के मोबाइल का कॉल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है.

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि मुखिया अख्तर शाह सीमा क्षेत्र में तस्करों का किंगपिन बन गया था,जिसके तस्करी के रैकेट का जाल संपूर्ण इलाके में फैला हुआ था. वह काफी बारीकी से अपने मकसद में कामयाब होता रहा, लेकिन बीती रात वह पुलिस गिरफ्त में आ ही गया. इसके कई गंभीर कारनामों का खुलासा होने की संभावना है और इससे जुड़े अपराधी व तस्कर पुलिस गिरफ्त में होंगे.Weather: बारिश और भूस्खलन के कारण वाहनों को शुरू होने में कुछ और समय लगेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments