मंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातुन का हार्ट अटैक से निधन
रांची : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातुन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इरफान अंसारी की मां के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. जानकारी के अनुसार, मुस्तरी खातुन की तबियत रात 2:30 बजे अचानक खराब हो गयी थी.
इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मुस्तरी खातुन को आज गुरुवार शाम को लखना कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. बता दें कि मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थी.सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का तटबंध टूटा, दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी