Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सारंडा क्षेत्र में बीती रात से भारी वर्षा से जन-जीवन परेशान

सारंडा क्षेत्र में बीती रात से भारी वर्षा से जन-जीवन परेशान

सारंडा क्षेत्र में बीती रात से भारी वर्षा से जन-जीवन परेशान

किरीबुरू : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु, सारंडा आदि तमाम क्षेत्रों में 31 जुलाई की रात से जारी निरंतर मूसलाधार वर्षा से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मध्य रात्रि लगभग आधा घंटा तक बादलों के गरजते रहे. बादलों के गरजने और बिजली चमकने से आसमान से तेज रोशनी के साथ आ रही तेज आवाज ने पूरे शहरवाशियों को डरा दिया था. बारिश से स्कूली बच्चे भी परेशान हैं. सुबह उन्हें स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाये तो कई भीगकर भी स्कूल गये. भारी वर्षा के कारण सेल के कई आवासों में छत से पानी घर के अंदर घुसने की सूचना मिली है.

दूसरी तरफ इस बारिश से सारंडा के किसानों को भारी राहत पहुंची है. जामकुंडिया के मुंडा कुशु देवगम ने एक दिन पहले ही कहा था कि वर्षा नहीं होने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है. पानी के अभाव में खेतों की मिट्टी को रोपाई हेतु कीचड़ में तब्दील नहीं किया जा सका है, लेकिन इस बारिश से किसानों को लाभ पहुंचेगा.बिहार में मौसम में बदलाव को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट घोषित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments