जामताड़ा/चंदन सिंह
मंत्री इरफान अंसारी ने सड़क का किया शिलान्यास
ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज गुदलीपहाडी से मुचियाडिह में सड़क शिलान्यास किया। मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे। लोगों ने मंत्री का जोड़दार स्वागत किया। कॉंग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने जिन्दाबाद के नारे लगाए। मंत्री इरफान अंसारी ने सड़क शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जुबानी हमला किया। वहीं सरकार के द्वारा दो दिन इंटरनेट बंद करने को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग कभी नही चाहते हैं कि झारखण्ड के युवाओं का भविष्य हमलोग सँवारे। इंटरनेट चलने से भाजपा के लोग जे एस एस सी परीक्षा को बाधित करता , हंगामा करते जिससे यहां के युवाओं का भविष्य खराब होता। लेकिन हमारी सरकार का प्रयास है कि झारखण्ड के अधिक से अधिक युवाओं का भविष्य को संवारा जाय। लेकिन भाजपा के लोग यह कभी नही चाहती है। भाजपा ने 18 साल झारखंड में राज किया कुछ भला नहीं कर पाया यहाँ के लोगों का। आज हमारी सरकार काम कर रही हैं तो ये लोग पचा नहीं पा रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जामताड़ा के साथ-साथ पूरे झारखंड में काम कर रहे हैं ।