Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापिका अनुप्रिया ने चलाया जनसंपर्क अभियान

अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापिका अनुप्रिया ने चलाया जनसंपर्क अभियान

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।

अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापिका अनुप्रिया ने चलाया जनसंपर्क अभियान

दारू// आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दलों के नेता और नेत्री अपना दम खम जनता के बीच दिखाना शुरू कर दिए है । इसी क्रम में रविवार को अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका सह कांग्रेस पार्टी नेत्री सुश्री अनुप्रिया ने सदर प्रखंड के सिलवार कला,रोला और हुटपा पंचायत तथा दारू प्रखंड के दारू पंचायत के ग्राम बक्सीडीह और भटभीघा आदि कई गांवो का दौरा किया। जहाँ पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया । जनसंपर्क अभियान के तहत महिला समूह, तथा ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना और सभी के साथ सामंजस्य बनाकर उपरोक्त समस्याओं का त्वरित समाधान करने का विश्वास दिलाया।
लोगों ने बताया कि उनके बीच राशन कार्ड,, अबुआ आवास योजना, रोजगार , बिजली, स्वच्छ पेयजल एवं सड़क के साथ साथ-साथ नशा का व्यापक समस्या है , उक्त समस्याओं का अगर निवारण हो जाए तो उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकता है।
अनुप्रिया ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अनुप्रिया फाउंडेशन से जुड़ने की सलाह दी और बताया कि जितनी अधिक संख्या में लोग फाउंडेशन से जुड़ेंगे, उतने ही तेजी से समस्याओं का समाधान भी संभव होगा। क्षेत्र की जनता को रोजगार से जोड़ना, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक अनुदान दिलाना, बिजली एवं सड़कों की उत्तम व्यवस्था आदि हमारे फाउंडेशन की प्राथमिकता में है। अनुप्रिया फाउंडेशन के भावना में हजारीबाग के प्रति गहरा प्रेम , अटूट आस्था एवं हजारीबाग की हालात बदलने का जज्बा है। आपका साथ और विश्वास अनुप्रिया फाउंडेशन के माध्यम से हजारीबाग की तस्वीर बदल सकती है।
अनुप्रिया फाउंडेशन के होते हुए अब हजारीबाग को हार मानने की जरूरत नहीं बल्कि हर हालत से लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना है। ग्रामीणों ने भी अनुप्रिया का गर्म जोशी से स्वागत व अभिनंदन किया और उनके नेक विचार और सफल प्रयासों के लिए खूब सराहा।
मौके पर आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप मंडल, विनीता प्रसाद, प्रवीण पाण्डेय, सुरेश कुमार, सुमन वर्मा, , नारायण दास,दिनेश कुमार, प्रमोद पासवान, उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान , उषा देवी, अंजली देवी, उर्मिला कुमारी, , ,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments