जामताड़ा/चंदन सिंह
गाँधी मैदान मे मंत्री इरफान अंसारी ने झंडोतोलन किया
ऐतिहासिक गाँधी मैदान जामताड़ा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने झंडोत्तोलन किया। जहाँ झंडोत्तोलन के पूर्व नगर में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने महात्मा गांधी, सिद्धू कानू, सुभाष चंद्र बोस व अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात गाँधी मैदान स्थित शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। जिसके बाद परेड का निरक्षण किया। और गाँधी मैदान में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी व जिले के विभिन्न पदाधिकारी और शहरवासी लोग मौजूद थे। गाँधी मैदान के मंच से इरफान अंसारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। और झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। इसके साथ ही राज्य में चल रही मनरेगा योजना के अंतर्गत योजनाओं और मजदूरों को दी गई रोजगार की जानकारी दी गई।