Saturday, September 21, 2024
HomeUncategorizedग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने प्लस टू विद्यालय भवन का किया...

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने प्लस टू विद्यालय भवन का किया शिलान्यास

जामताड़ा/चंदन सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने प्लस टू विद्यालय भवन का किया शिलान्यास

नारायणपुर प्रखंड के तरणी और जामताड़ा प्रखंड के मेंझिया में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी द्वारा दो प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। दोनों स्थानों में मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक और बड़ा कदम है, क्षेत्र में विकास तो चल रही है। इस पहल से क्षेत्र के लोगों में खुशी वयाप्त है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा एक साजिश रची जा रही, जिसमें यह लोग झूठी खबर फैला रहे हैं कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। यहां के लोग अपने बच्चों को पढ़ाना चाह रहे हैं, जिसमें मेरा पूरा सहयोग है। हम चाहते हैं कि यहां के बच्चे खूब पढ़े लिखे और इसमें होनहार बच्चों के लिए मेरा पूरा सहयोग मिलेगा जिस किसी को पढ़ने लिखने के लिए जो सहयोग होगा हम करने के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments