सिंदरी
परसबनिया पंचायत में ही भूमि आवांटित हो!इस मांग को लेकर सांसद से मिले ग्रामीण!
रामु मल्लिक के नेतृत्व में परसबनिया पंचायत चिटाही ग्राम के सभी भुमिहीन परिवार के सदस्यों ने माननीय सांसद ढुलू महतो जी के आवास में मिलकर रेलवे द्वारा दिया गया नोटिस अतिक्रमण हटाने पर परसबनिया पंचायत में ही भुमि आवंटित करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपे उसी समय माननीय सांसद ढुलू महतो जी ने बलियापुर प्रखंड केC.O को फोन कर सभी भुमिहीनो को पंचायत में ही भुमि आवंटित करने को कहा इसको लेकर सभी सदस्यों ने सांसद जी धन्यवाद कहा सभी उपस्थित सदस्य अजित मल्लिक समीर मल्लिक गणेश मल्लिक पुजा देवी अमेरिका देवी संजु देवी आरती देवी सामु मल्लिक कुन्ती देवी चंचलता देवी नरसिंह रजक तरूला देवी वटी देवी कुटिलता देवी पानति देवी सनु सिंह आदि उपस्थित थे