Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़किरीबुरू: सुबह पांच बजे शुरू अनिश्चितकालीन सड़क जाम दो घंटे में खत्म

किरीबुरू: सुबह पांच बजे शुरू अनिश्चितकालीन सड़क जाम दो घंटे में खत्म

किरीबुरू: सुबह पांच बजे शुरू अनिश्चितकालीन सड़क जाम दो घंटे में खत्म

किरीबुरू: सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया के बैनर तले सोमवार की सुबह पांच बजे से सलाई चौक के पास किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग को ग्रामीणों अनिश्चितकालीन जाम कर दिया. हालांकि जाम ज्यादा देर तक नहीं चली. सड़क जाम की सूचना मिलते मनोहरपुर प्रखंड बीडीओ शक्तिकुंज और चिड़िया ओपी प्रभारी जाम स्थल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने आंदोलनाकरियों से वार्ता कर सड़क जाम सुबह सात बजे समाप्त करवा दिया.

14 माह से सरकारी राशन एवं शुद्ध पेयजल नहीं मिलने समेत 10 मांगों को लेकर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल एवं सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम के नेतृत्व में तथा सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया के बैनर तले अनिश्चिकालीन सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे से सलाई चौक पास किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग को पारम्परिक हथियारों से लैश सैकड़ों ग्रामीणों ने जाम कर दिया.

जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना के बाद मनोहरपुर के बीडीओ शंक्तिकुंज एवं चिड़िया ओपी प्रभारी जय प्रकाश दास सुबह लगभग 6.30 बजे जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने जाम का नेतृत्व कर रहे मुखिया व मानकी से उनके मांगों के बाबत जानकारी ली.

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की सभी मांगों को मानते हुये इसकी जानकारी आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को दी. इसके बाद लगभग सुबह 7 बजे सड़क जाम को हटा दिया गया. सड़क जाम मात्र दो घंटे ही चला. सड़क जाम आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान मरीजों को ले जा रही एक एम्बुलेंस को जाने के लिये तुरंत सड़क को खाली कर उसे रास्ता दिया गया.

बीडीओ शक्तिकुंज ने लगातार न्यूज को बताया कि जिन गांवों के ग्रामीणों को लगभग 12 महीने का राशन नहीं मिला है, उसे 10 दिनों के अंदर पूरे 12 माह का राशन एक साथ दिया जायेगा. इसके लिये रांची के संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जरुरी प्रक्रिया पूरा कर 12 माह का राशन आवंटन कर दिया जायेगा. जिन ग्रामीणों को जुलाई का राशन नहीं मिला है उन्हें मुखिया राजू सांडिल की निगरानी में दो-तीन दिनों के अंदर बांट दिया जायेगा.

प्रत्येक लाभुकों का राशन दो किलो काटकर मिलने व विभिन्न सामान में अधिक पैसा लेने की शिकायत को दूर कर दिया जाएगा. सरकारी राशन पूरा मिलेगा. दुईया के राशन डीलर प्रभु सहाय हेम्ब्रम का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. जब तक यह कार्य नहीं हो पाता है तब तक राशन प्रभु सहाय के लाइसेंस पर ही भेजा जायेगा और मुखिया की निगरानी में बंटेगा. शुद्ध पेयजल के लिये पीएचईडी के जेई से बात की गई है.

मुखिया द्वारा खराब चापाकल की सूची दी गयी है. उन तमाम चापाकलों को दो दिन के अंदर युद्ध स्तर पर ठीक कराने का कार्य प्रारम्भ होगा, क्योंकि वास्तव में ग्रामीणों ने जो पानी दिखाया है उसे कोई भी नहीं पी सकता है. जिस टोला में पानी की सुविधा नहीं है, वहां विभाग से सर्वे कराकर सोलर चालित जलमीनार देने का कार्य कराया जायेगा.

दोदारी गांव स्थित पेयजल आपूर्ति योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हेतु विभाग को लिखा जायेगा. सभी गांवों के सभी घरों में नल का कनेक्शन दिलाने हेतु उक्त विभाग को कहा जायेगा. रोवाम गांव का चल्पागाड़ा एवं दुईया गांव के हेलउली टोला में बिजली उपलब्ध कराने हेतु नया ट्रांसफार्मर व बिजली तार लगाने के अलावे अन्य गांवों के खराब ट्रांसफार्मर को बदला जायेगा.

इसके अलावे सेल की गुआ और चिड़िया खदान से प्रभावित गांवों के स्कूलों में सीएसआर योजना से शिक्षक की बहाली, उनके अधीन संचालित डीएवी स्कूलों में गंगदा पंचायत के ग्रामीणों के बच्चों का नामांकन व उन्हें स्कूल जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने संबंधित मांगों को लेकर दोनों खदान प्रबंधनों से बातचीत कर समाधान निकाला जायेगा.

मुखिया राजू सांडिल एवं मानकी लागुड़ा देवगम ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आज बीडीओ शक्तिकुंज के बेहतर प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता की वजह से ग्रामीणों की राशन, पेयजल आदि तमाम समस्याओं का समाधान का भरोसा जगा है. हम तमाम ग्रामीण जिला प्रशासन व पुलिस को धन्यवाद देते हैं.

इस दौरान मुंडा कुशु देवगम, इंदा जामुदा, मंगल कुम्हार, मुंडा सोमा चाम्पिया, मुंडा लेबेया देवगम, मुंडा जानुम सिंह चेरोवा, मुंडा धर्म गागराई, मुंडा बुधराम सिधु, पंसस रामेश्वर चाम्पिया, सुधिर कुमार, जगदीश कोड़ा, मुंडा बामिया कुंटिया, मुंडा रेंगो चाम्पिया, लक्ष्मी सांडिल, नीलमणि सांडिल, शांति हुरद, लक्ष्मी चेरोवा, तुलसी गोप, राम चेरोवा, लक्ष्मण जोंको, चुम्बरु गोप, गोनो चाम्पिया आदि सैकड़ों महिला, पुरुष शामिल थे.अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments