Sunday, November 3, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

घाटशिला : थाना क्षेत्र के एनएच 18 फुलपाल ओवरब्रिज के ऊपर रविवार की देर रात बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक बाइक से घाटशिला जा रहे थे. इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई. एनएच पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को स्थानीय पत्रकारों ने एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजवाया. वहां दोनों का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ. सूचना पाकर घाटशिला थाना की पुलिस व जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.

घायल युवक सुमन दत्ता गालूडीह का रहने वाला है. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक रघु मुर्मू सुसनीजोबनी गांव में अपने चाचा के घर पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई करता है. घायल सुमन के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. देर रात अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है की दोनों युवक एक ही बाइक से गालूडीह से घाटशिला आ रहे थे. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने धक्का हो मार दिया.Weather Update: झारखंड में फिर कमजोर हुआ मानसून, अगले 2-3 दिन तक बारिश के काफी कम आसार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments