Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़किरीबुरू : दुर्घटना को आमंत्रण दे रही बड़ाजामदा-नोवामुंडी जर्जर सड़क

किरीबुरू : दुर्घटना को आमंत्रण दे रही बड़ाजामदा-नोवामुंडी जर्जर सड़क

किरीबुरू : दुर्घटना को आमंत्रण दे रही बड़ाजामदा-नोवामुंडी जर्जर सड़क

किरीबुरू : बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य सड़क मार्ग पर भट्ठी साईं पेट्रोल पंप के समीप पुल एवं दोनों तरफ की सड़क अत्यन्त जर्जर व गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है. इस कारण छोटे वाहनों का पार होना मुश्किल हो गया है. इस जर्जर सड़क की वजह से आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सड़क के गड्ढों को भरने हेतु आये दिन लोग प्रशासन से मांग करते रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. ये अधिकारी प्रतिदिन इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं.

इस मार्ग से गुजरने वाले कार जैसे छोटे वाहनों का नीचे का चेंबर रगड़ाता है. कई कार का चेंबर भी फट गया है, जिससे वाहन मालिकों को हजारों रुपये का नुकसान से साथ-साथ परेशानी झेलनी पड़ती है. कुछ कार तो इन गड्ढों में फंस कर टंगा जाती है. उसे बहुत मुश्किल से धक्का देकर व उठाकर पार करने की नौबत आ जाती है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. लौह अयस्क ढुलाई में लगी तमाम वाहन इस मार्ग से गुजरती है.

इसके बावजूद न तो प्रशासन और न ही अयस्क कारोबार से जुड़ी कंपनियां ही इस गड्ढे को भरवा पा रही है. सभी को बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, ताकि कुछ लोग मौत के शिकार हों. प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर खोखली अभियान तो चलाती है, लेकिन दुर्घटना को रोकने हेतु ऐसे बडे़ गड्ढों को भरने का कार्य नहीं करती. ऐसी स्थिति बराईबुरु से लेकर बड़ाजामदा व नोवामुंडी के बीच दर्जनों स्थान पर है.जमशेदपुर:पहली बार मेज़बान डूरंड कप में धूम-धड़ाके के साथ खेलने को तैयार है Jamshedpur

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments