Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाते वक्त 4 बच्चों की डूबकर मौत

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाते वक्त 4 बच्चों की डूबकर मौत

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाते वक्त 4 बच्चों की डूबकर मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर शुक्रवार को बुढी गंडक नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के Bhawanandpur गंडक नदी घाट की है। मृतकों की पहचान अर्जुन साह के पुत्र 10 वर्षीय दीपांशु कुमार, बबलू साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, जगदीश शाह के 10 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं फेंकन साह के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। सभी किशोर एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 पानापुर स्कूल में छुट्टी होने के बाद चारों बच्चे स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी के पवड़ा ढ़ाव घाट के समीप चले गए। इसी दौरान चारों गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही
Police घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का कहना है कि चारों लड़के साइकिल पर सवार होकर गंडक नदी में स्नान करने गए थे। स्नान करने के क्रम में सभी गहरे पानी में चले गए, जिससे सभी की डूबने से मौत हो गई।जमशेदपुर:पहली बार मेज़बान डूरंड कप में धूम-धड़ाके के साथ खेलने को तैयार है Jamshedpur

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments